Ind Vs SL-First Test: पन्त के नाम रहा पहला दिन, टीम इंडिया का स्कोर 357/6

टीम और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली में आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए. ऋषभ पंत शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर सुरंगा लकमल का शिकार बने. स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर थे.

ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 96 रन का योगदान दिया. पंत और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा स्टंप्स के समय 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर थे. हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक जड़ा और 128 गेंदों पर 58 रन बनाए.

उनके अलावा विराट कोहली ने 45, ओपनर मयंक अग्रवाल ने 33, कप्तान रोहित शर्मा ने 29 और श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए. श्रीलंका के लिए लसिथ एंबुलडेनिया ने 2 विकेट लिए जबकि सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और धनंजय डि सिल्वा ने 1-1 विकेट झटका.

वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट है. रोहित जहां टीम इंडिया टेस्ट टीम के 35वें कप्तान होंगे वहीं विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें क्रिकेट खिलाड़ी होंगे.

ऐसा रहा है दोनों के बीच मुकाबला
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 20 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि श्रीलंका केवल 7 मुकाबले अपने नाम कर सकी है. वहीं 17 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. टीम इंडिया ने सरजमीं पर अगर अगर दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत पर नजर डालें तो 20 टेस्ट मैच में 11 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. जबकि 7 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंकाई टीम टीम इंडिया में टेस्ट में अबतक अपनी जीत का खाता खोलने में नाकाम रही है.

दोनों टीमों प्लेइंग -11:

टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लहिरू थिरामाने, पथुम निसानका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, फर्नांडो, लाहिरू कुमारा.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles