बेंगलुरू| टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 92 रन की शानदार पारी खेली.
जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी दूसरे दिन 109 रन पर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 446 रन पर घोषित की. इस तरह श्रीलंका के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य है. जवाब में श्रीलंका ने दूसरे का खेल खत्म होने पर 7 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए है. दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका को जीतने के लिए अभी 419 और बनाने है और उसके 9 विकेट शेष है.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल की थी. श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा 4 जबकि एम्बुलडेनिया ने 3 विकेट चटकाए. श्रेयस अय्यर 67, पन्त ने 50 ,रोहित ने 43 रनों का योगदान दिया .
श्रीलंका ने दूसरे दिन अपनी पारी 86/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई. टीम इंडिया ने केवल 27 मिनट में श्रीलंका की पहली पारी समाप्त की.
पेसर जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को आउट कर घरेलू सरजमीं पर पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. बुमराह ने कुल 5 विकेट चटकाए.अश्विन-शमी को दो-दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. श्रीलंका के आठ खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच पाए
टीम इंडिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा.