Ind Vs SA: टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच भी गंवाया, क्लासेन ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भी गंवा दिया है. पहला मैच 7 विकेट जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है.

टीम इंडिया ने 149 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों की हेनरिक क्लासेन ने जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 81 रन की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया.

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन जुटाए. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (1) पहले ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद इशान किशन (21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34) और श्रेयस अय्यर (35 गेंदों में 40) ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. इशान के सातवें ओवर में पवेलियन लौटते हुए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई.

हालांकि, अय्यर 14वें ओवर तक टिके रहे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे. ऋषभ पंत (5), हार्दिक पांड्या (9) और अक्षर पटेल (10) कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में दिनेश कार्तिक (21 गेंदों में नाबाद 30) और हर्षल पटेल (9 गेंदों में नाबाद 12) ने छठे विकेट के लिए 36 रन की अटूट साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्किया ने दो जबकि कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles