IND vs NZ, WTC Final: खराब रोशनी कारण खेल तीसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड का स्कोर 101/2 रन

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है. रविवार को खेल का तीसरा दिन है. पहला दिन जहां बारिश की भेंट चढ़ गया वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा, जिसमें 64.4 ओवर ही हो पाए.

टीम इंडिया की पहली पारी रविवार को 217 रन पर सिमट गई. शनिवार को तीन विकेट पर 146 रन बनाने वाली टीम इंडिया अगले दिन अपनी पारी में सिर्फ 71 रन जोड़ पाई. बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ.

टीम इंडिया ने लंच तक सात विकेट पर 211 रन बना लिए थे. लेकिन लंच के बाद पूरी टीम 92.1 ओवर में 217 रनों ऑलआउट गई. टीम इंडिया के 217 रन के जवाब में अंतिम सत्र में खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया. तीसरे का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 49 ओवर में दो विकेट के नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 12 और रॉस टेलर 0 रन बनाकर नाबाद लौटे.टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे आउट होने वाले खिलाड़ी है.

बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन 64.4 ओवर ही फेंके जा सके थे.

टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना पाया. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (49) ने बनाए. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन ने शानदार गेंदबाजी की और विकेटों का ‘पंजा’ मारा. उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं, तेज गेंदबाज नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ड ने दो-दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट अपने नाम किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शनिवार को तीन विकेट गंवाकर 146 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे. टीम इंडिया ने ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा ‘भरोसेमंद’ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट खोया.

तीसरे दिन के खेल का आगाज हो गया है. आउटफील्ड गीला होने के कार खेल थोड़ा देर से शुरू हुआ. रहाणे 32 और रविन्द्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 75 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 161/4 है.

टीम इंडिया को चौथा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा है. तीसरे खेलने उतरे कोहली अपनी पारी में कोई रन नहीं जोड़ पाए और अर्धशशतक से चूक गए.

उन्होंने 132 गेंदों का सामना किया और 1 चौका मारा. कोहली को काइल जैमिसन ने 68वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया. कोहली खेल शुरू होने के बाद सहज नजर नहीं आए. उनका विकेट 149 कुल स्कोर पर गिरा. कोहली ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडियाविराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।


मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles