साउथैम्प्टन|….. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में शुक्रवार से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक खिताबी मुकाबला का पहले दिन बारिश से धुल गया. टॉस भी नहीं हो सका. आईसीसी ने बारिश से होने वाले खेल के नुकसान के लिए एक रिजर्व डे का ऑप्शन रखा है.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया ने चैंपियनशिप में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल करते हुए फाइनल में कदम रखा. टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर रही.
वहीं, न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक जुटाए. न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत अगस्त, 2019 में एशेज सीरीज के साथ हुई थी.