नॉटिंघम|… शनिवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल हो रहा है. दोनों नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया शुक्रवार को 278 रन पर सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं.रोहित शर्मा 12 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. और केएल राहुल 26 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. पांचवे दिन टीम को पहला टेस्ट जीत के लिए 157 रन और बनाने होंगे. और उसके 9 खिलाड़ी शेष है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन पर ढेर हुई. इंग्लैंड ने शनिवार को बिना किसी नुकसान के 25 रन से आगे खेल शुरू किया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 कन जुटाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 95 रन की बढ़त मिल थी.
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट (109) ने सर्वाधिक रन बनाए. उनके अलावा सैम करन (32), जॉनी बेयरस्टो (30), डोमनिक सिब्ली (28), डेनियल लॉरेंस (25), रोरी बर्न्स (18), जोस बटलर (17) और ऑली रॉबिन्स (15) ने अहम योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 64 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो जबकि मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.
बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 49 ओवर का खेल ही हो पाया. वहीं, इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 11 ओवर में दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए. रोरी बर्न्स 11 और डोमनिक सिब्ली 9 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे थे. चौथे दिन इंग्लैंड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का दबाव रहेगा.
इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स का रूप में लगा. उन्होंने 49 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 18 रन बनाए. बर्न्स चौथे दिन अपनी पारी में सिर्फ 7 रन ही जोड़ पाई. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर में अपना शिकार बनाया. वह रोकने के चक्कर में विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. उन्होंने पहले विकेट के लिए डॉमनिक सिब्ली के साथ 37 रन की साझेदारी की.
बर्न्स के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जैक क्रॉउली के से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह सस्त में अपना विकेट गंवा बैठे. क्रॉउली 7 गेंदें खेलकर 6 रन बना सके. उन्होंने इस दौरान एक चौका जमाया. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 17वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. क्रॉउली तेजी से अंदर की ओर आई गेंद पर चकमा खा गए और गेंद बल्ला बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गई.
टीम इंडिया -इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोमनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.