Ind Vs Eng-4thTest: टीम इंडिया 191 रनों पर ढेर, पहले दिन इंग्लैंड के गिरे 3 विकेट

लंदन|… टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं.

दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और अब बढ़त बनाने की फिराक में होंगी. टीम इंडिया को तीसरे मैच में एक पारी और 76 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में विराट सेना हर हाल में वापसी करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखने की कोशिस करेगी.

बता दें ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था जबकि लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने 151 रन से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 17 ओवर में तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए. डेविड मलान 26* और क्रेग ओवर्टन 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने दो और उमेश ने एक विकेट लिए

टीम इंडिया के लिए विराट 50 और शार्दुल 57 ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इंलैंड के लिए वोक्स ने 4 और रॉबिन्सन ने 3 विकेट झटके.

टीम इंडिया और इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो-दो बदलाव किए हैं. टीम इंडिया ने अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और आराम दिया है. इशांत और शमी जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलवेन में शामिल किया है.

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टीम से बाहर हैं. वहीं, इंग्लैंड ने विकेटकीपर जोस बटलर और सैम करने के स्थान प ओली पोप और क्रिस वोक्‍स अंतिम एकादश में मौका दिया है. बता दें कि हेडिंग्ले में शानदार आठ कैच पकड़ने वाले बटलर ने ब्रेक किया है. बटलर की पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में सब कुछ ठीक नहीं है. मेहमान टीम की सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम है जिसमें, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे तीन दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. पुजारा ने लीड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की प्रभावी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन लार्ड्स में दूसरी पारी में 61 रन बनाने वाले रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे. पिछले दो साल में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने पांच पारियों में 19 की औसत से 95 रन बनाए हैं.

वहीं, इंग्लैंड की टीम में जो रूट के अलावा भी कई बल्लेबाजों ने दमखम दिखाने शुरू कर दिया है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में वापसी करने वाले डेविड मलान तीसरे टेस्ट में अच्छी लय में दिखे. मार्क वुड और क्रिस वोक्स की मौजूदगी से अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को थोड़ी राह जरूर मिली है. जोस बटलर के पितृत्व अवकाश पर जाने के कारण विकेटकीपिक की जिम्मेदारी इंग्लैंड स्क्वाड में मौजूद जॉनी बेयरस्टो निभाएंगे.

टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा है. दोनों टीमें टेस्ट में 129 बार भिड़ी हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 49 मैच में विजय हासिल की. टीम इंडिया को 27 मैचों में कामयाबी हाथ लगी. इसके अलावा दोनों टीमों के 50 टेस्ट ड्रॉ हो गए.

वहीं, इंग्लैंड की सरजमीन पर खेले गए टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड में कुल 65 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 8 मुकाबलों ही में जीत दर्ज है. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 35 मैचों में बाजी मारी है. 22 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे.

टीम इंडिया -इंग्लैंड की प्‍लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्‍लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ओली पोप, जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles