Ind Vs Eng 3rd Test-3 Day: पुजारा-कोहली ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया, टीम इंडिया का स्कोर 215/2

हेडिंग्‍ले: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच आज हेडिंग्‍ले में तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रन पर सिमटी. इसके जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 132.2 ओवर में 432 रन पर ऑलआउट हुई. मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 354 रन की बढ़त बनाई.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 80 ओवर में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए है. चेतेश्‍वर पुजारा 77* और कप्‍तान विराट कोहली 31* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मेहमान टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 170 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं.

चेतेश्‍वर पुजारा ने हेडिंग्‍ले में 12 पारियों का सूखा समाप्‍त किया और अपने टेस्‍ट करियर का 30वां अर्धशतक जमाया. पुजारा और कप्‍तान विराट कोहली पर बड़ी पारी खेलने की जिम्‍मेदारी है.

रोहित शर्मा (59) और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम की स्थिति संभाली थी. यह जोड़ी अच्‍छा खेल रही थी कि तभी ओली रोबिंसन ने इन स्विंग गेंद डालकर रोहित शर्मा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

रोहित शर्मा ने सैम करन द्वारा किए पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने 125 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से पचासा जड़ा. पुजारा के साथ रोहित शर्मा ने 50 रन से ज्‍यादा की साझेदारी कर ली है. दोनों मिलकर भारतीय टीम को संभालने में जुटे हुए हैं.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरूआत की थी. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल (8) ने 34 रन की साझेदारी कर ली थी. लंच से ठीक पहले ओवर्टन की गेंद पर दूसरी स्लिप में बेयरस्‍टो ने बाएं ओर डाइव लगाकर राहुल का शानदार कैच लपका.

टीम इंडिया ने तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन 10 मिनट के भीतर इंग्‍लैंड की पारी समाप्‍त की. मोहम्‍मद शमी ने सबसे पहले क्रेग ओवर्टन (32) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ओली रोबिंसन को क्‍लीन बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पारी समाप्‍त की. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज को दो-दो विकेट मिले.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. मेहमान टीम की पारी ताश के पत्‍तों की तरह ढही. पूरी टीम 40.4 ओवर में केवल 78 रन पर सिमट गई.

टीम इंडिया के केवल दो ही बल्‍लेबाज दोहरी संख्‍या में रन बना सके. रोहित शर्मा (19) और अजिंक्‍य रहाणे (18). इंग्‍लैंड की तरफ से जेम्‍स एंडरसन और क्रैग ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट लिए. ओली रोबिंसन और सैम करन को दो-दो सफलता मिली.

याद दिला दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 151 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्‍ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्‍त हो गया था. पता हो कि इस समय टीम इंडिया 12 अंकों के साथ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है. इंग्‍लैंड की टीम चौथे नंबर पर काबिज है.

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles