IND vs ENG, 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 300/6-रोहित का दमदार शतक

चेन्‍नई| रोहित शर्मा (161) के उम्‍दा शतक और अजिंक्‍य रहाणे (67) की दमदार पारी के कारण टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में दूसरे टेस्‍ट का पहला दिन अपने नाम किया.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं. रिषभ पंत 33* और डेब्‍यूटेंट अक्षर पटेल 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओली स्‍टोन ने शुभमन गिल को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया.

इसके बाद रोहित शर्मा ने चेतेश्‍वर पुजारा (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी पूरी की. जैक लीच ने पुजारा को स्लिप में स्‍टोक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद मोइन अली ने कप्‍तान विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और बेहतरीन ऑफ स्पिनर डालकर क्‍लीन बोल्‍ड किया.

यहां से रोहित शर्मा (161) और अजिंक्‍य रहाणे (67) ने चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ही बल्‍लेबाजों ने इस साझेदारी के दौरान आकर्षक शॉट्स जमाए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़े.

रोहित शर्मा (35 शतक) भारतीय सरजमीं पर बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में सुनील गावस्कर को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर भारत के लिए 45 इंटरनेशनल शतक जड़कर पहले पायदान पर हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 15 महीने बाद शतक जड़ने में सफल हुए हैं. अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने रांची में दोहरा शतक जड़ा था.

जैक लीच ने मोइन अली के हाथों कैच आउट करके हिटमैन की पारी पर विराम लगाया. रोहित शर्मा ने 231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्‍के की मदद से 161 रन बनाए. इसके बाद मोइन अली ने रहाणे को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को पांचवां झटका दिया. रहाणे ने 149 गेंदों में 9 चौके की मदद से 67 रन बनाए.

रविचंद्रन अश्विन (13) आउट होने वाले आखिरी आखिरी बल्‍लेबाज रहे. उन्‍हें जो रूट ने ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया. इंग्‍लैंड की तरफ से जैक लीच और मोइन अली ने दो-दो विकेट झटके. जो रूट और ओली स्‍टोन के खाते में एक-एक विकेट आया.

मुख्य समाचार

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

Topics

More

    कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

    हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

    ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

    ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

    चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

    बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

    अब स्पैम मैसेज नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने निकाला ये हल

    अगर आप स्‍पैम मैसेज से परेशान रहते हैं तो...

    Related Articles