IND vs ENG-1st Test: दूसरा दिन का खेल खत्म , रूट का दोहरा शतक- इंग्लैंड का विशाल स्कोर

चेन्‍नई| जो रूट (218) का ऐतिहासिक डबल धमाका और बेन स्‍टोक्‍स (82) की उम्‍दा पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने शनिवार को पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 180 ओवर में 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं. डॉम बेस 28* और जैक लीच 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

इंग्‍लैंड ने शनिवार को अपनी पारी 263/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. जो रूट ने क्रीज पर मजबूती से कदम अड़ाए रखे और बेन स्‍टोक्‍स (82) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की शतकीय साझेदारी की. पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. दूसरे सेशन में शाहबाज नदीम ने भारत को एकमात्र सफलता दिलाई. नदीम ने स्‍टोक्‍स को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया.

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 118 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 82 रन बनाए. इसके बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ इंग्‍लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. रूट ने अपने आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स से भरी पारी जारी रखी और 100वें टेस्‍ट को बेहद खास बनाते हुए दोहरा शतक जमाया. रूट ने 143वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्‍का जमाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्‍होंने 341 गेंदों में 19 चौके और दो छक्‍के की मदद से दोहरा शतक पूरा किया. यहां से जो रूट (218) ने ओली पोप (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को दूसरे सेशन में विकेट के लिए तरसाया. इसके बाद रविचंद्रन अश्‍विन ने पोप को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को पांचवां झटका दिया.

जल्‍द ही शाहबाज नदीम ने इंग्लिश कप्‍तान की मैराथन पारी पर विराम लगाया. नदीम ने रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. रूट ने 377 गेंदों में 19 चौके और दो छक्‍के की मदद से 218 रन बनाए. रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका था. यह उनके करियर का पांचवां दोहरा और कप्तान के रूप में तीसरा दोहरा शतक है.

पिछले तीन टेस्ट मैच में रूट ने दूसरी बार 200 रन के आंकड़े को पार किया है. टीम इंडिया के खिलाफ रूट का यह पहला दोहरा शतक है. इंग्‍लैंड का स्‍कोर जब 525 रन पहुंचा तब इशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके. उन्‍होंने जोस बटलर (30) और जोफ्रा आर्चर को क्‍लीन बोल्‍ड किया.

टीम इंडिया की तरफ से इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट मिले. इससे पहले इंग्‍लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्‍स (33) के रूप में लगा था, जिन्‍हें अश्विन ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डान लॉरेंस को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. यहां से रूट और सिबले ने 200 रन की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने सिबले (87) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles