दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल सरकार का अहम फैसला, स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता पर सुप्रीम कोर्ट की झिड़की के बाद दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल एक हफ्ते के लिए दिल्ली के स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है.

इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तर भी एक हफ्ते तक वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां तक लॉकडाउन की बात है को उस संबंध में विचार विमर्श चल रहा है. सभी निर्माण कार्य 17 नवंबर तक बंद रहेंगे. निजी वाहनों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है. निजी दफ्तरों के लिए एडवाइजरी जारी करेंगे.

दिल्ली व आससपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को लेकर तत्काल कदम उठाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई गई.

अधिकारियों ने बताया कि बैठक शाम पांच बजे होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव शिरकत करेंगे. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में वृद्धि को “आपातकालीन स्थिति” करार दिया और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर भी संज्ञान लिया और वाहनों की आवाजाही बंद करने तथा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने जैसे कदम तत्काल उठाने को कहा.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    Related Articles