ताजा हलचल

मऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के करीबी राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की रेड

अखिलेश यादव

मऊ| समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी और राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. यह छापेमारी उनके घर मऊ में हुई है जहां घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

माना जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम यहां कुछ पूरी तलाशी अभियान के बाद ही निकलेगी. इसके अलावा आयकर विभाग कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है.

छापेमारी की खबर मिलते ही राजीव राय के घर के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक भी जुट गए हैं. इस रेड में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

राजीव राय के घर पर छापा पड़ने के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी होना भी तय माना जा रहा है और जल्द ही समाजवादी पार्टी इसे चुनाव से जोड़कर भाजपा सरकार पर अपने हमले और तेज कर सकती है.


Exit mobile version