स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) तथा स्नेह राणा (3 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज को 155 रन के विशाल अंतर से मात दी.
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई. स्मृति मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत की यह टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी जीत रही जबकि वेस्टइंडीज की तीन मैचों में पहली हार.
318 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को डियांड्रा डॉटिन (62) और हेली मैथ्यूज (43) ने 100 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई. उस समय लग रहा था कि कैरेबियाई टीम आसानी से यह मुकाबला जीत लेगी. मगर स्नेह राणा ने डॉटिन को मेघना सिंह के हाथों कैच आउट कराया और यहां से भारतीय टीम पूरी तरह वेस्टइंडीज पर हावी हो गई.
ओपनर स्मृति मंधाना (123) और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (109) के शतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 317 रन बनाये, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है. मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 119 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए.
वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े. यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है.