उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की

देहरादून| प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली.

सीएम ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली. सीएम ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिये. बहुत से जिलों में अवकाश कर भी दिया गया है. जिन जिलों में नहीं किया गया है, वे भी एहतियातन सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दें.

सीएम ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं. जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं.

सीएम ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों. जिलों से इन दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए. कोई घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए. रेस्पोंस टाइम कम से कम होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए. आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें. ट्रेकर्स के बारे में पूरी सूचना रखी जाए और उनसे सम्पर्क रखें. लैंडस्लाइड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए. रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था हो.

सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूस्खलन आदि स्थिति में लोग कहीं फंसे नहीं. वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें. आपदा बचाव और राहत संबंधी उपकरण सुचारू स्थिति में हों. सीएम ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है. यात्रियों और पर्यटकों से भी सावधानी रखने की अपील की जाए, परंतु किसी तरह के पैनिक की भी जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी, एसएसपी स्वयं मॉनिटरिंग करें.

बैठक में सभी जिलाधिकारियों से पूरी जानकारी ली गयी. बताया गया कि सभी जगह स्थिति अभी सामान्य है. एहतियातन चारधाम यात्रियों को सुरक्षित रूकाया गया है. रुकने, खाने की पर्याप्त व्यवस्था है. बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक संजय गुप्ता, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव एसए मुरूगेशन, आईजी वी मुरूगेशन, आईजी एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, एसीईओ आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल, सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, बीआरओ, आईएमडी, आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, उत्तराखण्ड सब एरिया, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

हल्द्वानी| शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेयर...

राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

7 साल बाद चंदन गुप्ता को मिला न्याय, 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

यूपी के कासगंज जिले के चंदन गुप्ता मर्डर केस...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

    द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

    Related Articles