उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर चार कोरोना मरीजों की मौत और 15 संक्रमित मामले मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 96493 हो गई है. अब तक 1668 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
रविवार को 35 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है.
प्रदेश में कुल 92554 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 95.92 प्रतिशत हो गई है.
जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.41 प्रतिशत है. वर्तमान में 912 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है.