उत्तराखंड: मतदाता बनने के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें कैसे और कहां करें आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग ने जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस बार मतदाता सर्वे के लिए टीमें घर-घर नहीं जाएंगी. कोरोनाकाल में उत्तराखंड लौटे प्रवासी भी इस दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 31 अक्तूबर तक निर्वाचन कार्यालय के स्तर से मतदान केंद्रों का सीमांकन और वोटर लिस्ट की कमियां ठीक की जाएंगी.

इसके बाद 16 नवंबर को प्रारंभिक सूची तैयार कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी. 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच वोटरों से दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी.

इस दौरान मतदाता बनने के लिए बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान 28-29 नवंबर और 12- 13 दिसंबर को पड़ रहे शनिवार- रविवार को विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा. इस आधार पर तैयार वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को कर दिया जाएगा.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles