भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने इंडोनेशिया के हैरी सुसांटो को हराकर फाइनल्स में अपनी जगह बना ली. उन्होंने 21-6, 21-12 से विपक्षी खिलाड़ी से मुकाबला जीत लिया.
सुहास एलवाई का यह दूसरा मैच था जिसमें उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से यहाँ भी जीत दर्ज की. इससे पहले मैच में सुहास ने जर्मनी के खिलाड़ी जेएन पॉट को हराकर मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने पहले मुकाबले को अपने नाम करते हुए इसे 21-9, 21-3 से सीधे सेटों में जीता था.
बता दें कि सुहास एलवाई देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं, जो तोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने गए हैं. इससे पहले सुहास ब्राजील ओपन और पेरू ओपन में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
साथ ही वह वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर होने की वजह से टोक्यो पैरालिम्पिक में सीधे क्वॉलिफई करने में सफल रहे.
Badminton Men's Singles Group Stage: Suhas L Yathiraj beats Indonesia's Susanto Hary 21-6, 21-12
— ANI (@ANI) September 3, 2021