कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में पिछले 5 साल में बढ़े पांच लाख से ज्यादा वोटर, जानिए जिलेवार मतदाताओं की संख्या

Advertisement

उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में 5.37 लाख नए मतदाता बनाए गए हैं. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या 76,06,688 थी. जो इस वर्ष बढ़कर 81,43,922 हो गई है.

इनके अलावा 93,964 सर्विस मतदाता भी हैं. विशेष यह कि इन 5.37 लाख मतदाताओं में 3,11,106 महिला मतदाता और 2,25,969 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि नवंबर तक प्रदेश में कुल 78 लाख 46 हजार मतदाता थे. एक से 30 नवंबर के बीच अभियान चलाया गया, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़कर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तीन लाख मतदाता और बढ़ गए हैं.

अब यह आंकड़ा 81 लाख 43 हजार 922 हो गया है. उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी 46 हजार 765 से बढ़कर एक लाख 58 हजार आठ पर पहुंच चुकी है.

किस जिले में कितने मतदाता

उत्तरकाशी- 2,35,427
चमोली- 2,98,715
रुद्रप्रयाग- 1,92,724
टिहरी गढ़वाल- 5,29,865
देहरादून- 14,81,874
हरिद्वार- 14,17,026
पौड़ी गढ़वाल- 5,77,117
पिथौरागढ़- 3,81,581
बागेश्वर- 2,16,765
अल्मोड़ा- 5,38,826
चंपावत- 2,03,151
नैनीताल-7,12,912
ऊधमसिंह नगर- 12,99,939
कुल- 81,43,922

कितने पुरुष और कितने महिला मतदाता

पुरुष मतदाता- 42,24,288
महिला मतदाता- 39,19,334
अन्य – 300
कितने सर्विस मतदाता
कुल – 93,964
पुरुष- 91,396
महिला- 2568

Exit mobile version