ताजा हलचल

इन शहरों में हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा फेरबदल, जानिए कितने हुए दाम

0
सांकेतिक फोटो

सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को चेन्‍नई महानगर सहित देशभर के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में लगातार तीन महीने से कीमतें स्थितर बनी हुई हैं.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए. इसमें देश के चार महानगरों में से तीन में कोई कोई बदलाव नहीं किया. चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है.

इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में भी पेट्रोल की कीमतों में बदलाव हुआ है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब भी सबसे ज्‍यादा 110 रुपये के आसपास बनी हुई है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.50 रुपये और डीजल 91.52 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में हुआ बड़ा फेरबदल
– लखनऊ पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 106.26 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम पेट्रोल 95.52 रुपये और डीजल 86.74 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.64 रुपये और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर पेट्रोल 106.73 रुपये और डीजल 90.40 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version