उत्‍तराखंड

उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में थे तैनात

बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल
Advertisement

उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है. जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे. बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी बलिदान की सूचना मिली. इससे पूरा क्षेत्र शोक में व्याप्त है.

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे. वे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे. बीएसएफ मुख्यालय से उनके स्वजनों को बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.

आपको बता दें कि राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है. उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे.

उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं. क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे.

Exit mobile version