क्रिकेट

Mumbai Test-2nd Day: एजाज के परफेक्ट 10 के बाद, टीम इंडिया का हल्ला बोल-कुल बढ़त 332 रनों-सभी 10 विकेट शेष

0
टीम इंडिया

मुंबई| टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया और भारत को पहली पारी में 325 रन पर रोक दिया. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. पूरी टीम 28.1 ओवर में 62 रन पर सिमट गई.

आर अश्विन ने 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट झटके. इस तरह से पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 263 रन की बड़ी बढ़त मिली. इसके बाद दूसरे दिन को खेल खत्म होने पर टीम ने बिना विकेट के 69 रन बना लिए हैं. टीम की कुल बढ़त 332 रन ही हो गई है और सभी 10 विकेट शेष हैं. दूसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे.

दूसरे दिन चोट के कारण शुभमन गिल दूसरी पारी में ओपनिंग करने नहीं उतरे. मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा को भेजा गया. पुजारा खराब फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन दोनों ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक ने पहली पारी में शतक भी जड़ा था. 263 रन बढ़त के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया था.

न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. मोहम्मद सिराज ने विल यंग को सीधी गेंद पर आउट किया जबकि टॉम लाथम उनके बाउंसर पर चकमा खा गए. रॉस टेलर उनका तीसरा शिकार हुए. सिराज एक समय हैट्रिक पर थे, लेकिन हेनरी निकोल्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज हो गई.

टीम ने 3 विकेट 17 रन पर गंवा दिये. टी के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट 24 रन के भीतर गंवा दिए. लाथम (10) और काइल जेमिसन (17) के अलावा कोई खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version