बिना दर्शक के दिल्‍ली में आज से खुल रहे हैं स्‍टेडियम और खेल परिसर

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में गिरावट के बीच धीरे-धीरे विभिन्‍न तरह की गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. आज (सोमवार, 5 जुलाई) से यहां स्‍टेडियम और खेल परिसरों को भी खोला जा रहा है. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इन खेल परिसरों को दर्शकों के बगैर खोलने की अनुमति दी है.

डीडीएमए की ओर से इस संबंध में जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक, स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और अन्य दिशा-निर्देशों का सख्‍ती से पालन करना होगा. हालांकि सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, स्पा, स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐसे अन्‍य आयोजनों पर रोक अभी पहले की तरह जारी रहेगी.

डीडीएमए ने बीते सप्‍ताह जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी.साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोहों के आयोजन की अनुमति दी थी. दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन जारी रहेगा, जबकि अन्‍य प्रतिबंधित गतिविधियां 12 जुलाई सुबह पांच बजे तक नहीं हो सकेंगी.

दिल्‍ली में कोविड के मामलों में कमी के बाद चरणबद्ध तरीके से गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. बीते 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात मरीजों की जान गई है. संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही. डीडीएमए की ओर से कहा गया है कि हालांकि स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए अब भी पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है.


मुख्य समाचार

रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

Topics

More

    रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

    भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

    प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

    साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    Related Articles