वाराणसी: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, काशी में की गई थी मेरी मृत्यु की कामना-तो…

रविवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘बूथ विजय सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत तो सुनिश्चित है ही.

पीएम मोदी ने कहा कि बूथ विजय सम्मेलन में आपका ये जोश, आत्मविश्वास दिखता है कि हम हर बूथ भी जीतेंगे. साथ ही पूरे क्षेत्र में फुल स्कोर भी करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस भेजा और मुझे बनारस मिल गया.

मैं बनारस का ही होकर रह गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की सेवा का, महादेव और मां गंगा के चरणों पर बैठने का जो पुण्य लाभ मुझे मिला है, ये मुझे पार्टी ने ही दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, इदं न मम् के भाव से काम करते हैं. हम सभी के लिए हमेशा से ‘व्यक्ति से ऊपर दल, और दल से ऊपर देश’ रहा है. हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं.

पहले जिन घोर परिवारवादियों ने सरकार चलाई उनकी पार्टी की पहचान के साथ गुंडागर्दी और माफियावाद जुड़ा हुआ है. भाजपा की पहचान उनका कार्यकर्ता है. भाजपा कार्यकर्ता की पहचान उसकी सेवा है.

कोरोना काल इसका ताजा उदाहरण है. अभी शिवरात्रि आने वाली है. पूरे देश से लोग काशी आएंगे. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगते हैं. काशी में आए बाबा के भक्त बाबा के ही रूप होते हैं. हमें इसी भाव के साथ हर श्रद्धालु की सेवा करनी है.’



मुख्य समाचार

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट...

Topics

More

    Related Articles