IPL 2021-CSK Vs SRH: चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

शारजाह| दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को 6 विकेट से हरा दिया. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.

चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट पर 134 रन पर रोक लिया. इसके बाद 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. चेन्नई टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई ने 11 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की और उसके अब 18 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों से 16 अंक हैं. वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद को 11 मैचों में 9वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.

135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डुप्लेसी (41) ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने बेहतरीन शॉट लगाए और 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋतुराज को विलियमसन के हाथों कैच कराया.

गायकवाड़ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर मोईन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े. अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया.

इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद टीम को शुरुआती झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखा दी.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे युवा प्रियम गर्ग (10 गेंद पर 7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रावो की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. साहा को रवींद्र जडेजा ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए. साहा ने 46 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में जोश हेजलवुड पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फाफ डुप्लेसी ने कैच कर लिया. अभिषेक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को भी पैवेलियन लौटना पड़ा जब मोईन अली ने उनका शानदार कैच लपका. समद ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (5) को शार्दुल ठाकुर ने पैवेलियन भेजा. वहीं, राशिद खान 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मुख्य समाचार

“आईआईटी बाबा” अभय सिंह गांजे के साथ गिरफ्तार, धार्मिक चढ़ावा का दावा

जयपुर में 'आईआईटी बाबा' के नाम से प्रसिद्ध अभय...

इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया को मिली पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की इजाजत!

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...

Topics

More

    इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

    जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

    सिलीगुड़ी में SFI की हड़ताल के दौरान TMCP और AIDSO के बीच हिंसक झड़प

    पश्चिम बंगाल में छात्रों के एक दिवसीय हड़ताल के...

    Related Articles