ताजा हलचल

देश 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ा रहा चिंता

सांकेतिक फोटो

देश में पिछले 10 दिनों से दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. यह राहत कही जा सकती है लेकिन मौत का आंकड़ा वही बना हुआ है जो चिंता बढ़ा रहा है.

बीते दिन देश में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई.

यहां मंगलवार को 2 लाख 8 हजार 714 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था. राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 85 लोगों ने कोरोना को मात दी.

वहीं, मौत के आंकड़ों ने सरकार और लोगों के लिए चिंता बढ़ा रखी है. पिछले 24 घंटे में 4,159 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई. मई महीने की बात करें तो बीते 25 में से 13 दिन रोजाना मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार रहा है.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में–

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.08 लाख,
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.95 लाख,
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,159, अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.71 करोड़, अब तक ठीक हुए: 2.43 करोड़, अब तक कुल मौतें: 3.11 लाख, अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 24.90 लाख है.

Exit mobile version