अपने चार साल के कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप और मीडिया के रिश्ते सही नहीं रहे

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के 4 साल कार्यकाल में अमेरिका के अधिकांश मीडिया समूहों और उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं बन पाए. डोनाल्ड के कई फैसलों की मीडिया ने खुलकर आलोचना की थी. कोरोना महामारी को नियंत्रण न कर पाने पर मीडिया ने राष्ट्रपति ट्रंप को ही जिम्मेदार बताया. दूसरी ओर ‘ट्रंप भी मीडिया की लगातार आलोचना करते रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने कहा था कि बेइमान मीडिया हमें अमेरिका के महान नागरिकों की ओर से हमारे लक्ष्यों को पूरा करने से कभी नहीं रोक पाएगी। यही नहीं उन्होंने अमेरिका इस पेशे को फर्जी भी बताया. पिछले माह नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भी डोनाल्ड ने खुलकर कहा था कि मेरी हार के लिए मीडिया ही जिम्मेदार है’.

सोशल मीडिया पर भी ट्रंप लगातार मीडिया को निशाना बनाते रहे. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के अपने इस्तेमाल का बचाव करते हुए ट्वीट किया था, मेरे सोशल मीडिया के इस्तेमाल का संबंध राष्ट्रपति पद से नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आधुनिक जमाने के राष्ट्रपति की कार्य करने की शैली है.

बहरहाल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़कर अमेरिकी शहर फ्लोरिडा में बसने की तैयारी कर रहे हैं. अगले माह 20 जनवरी से जो बाइडेन नए अमेरिकी राष्ट्रपति की कमान संभालने वाले हैं. बात खत्म करने से पहले बाइडेन को दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता बनने और ट्रंप को नई पारी शुरू करने के लिए ‘बेस्ट ऑफ लक’.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles