योगी के बाद अब चलेगा सीएम धामी का बुल्डोजर, हल्द्वानी के करीब साढ़े चार हजार मकान है जद में

यूपी के सीएम योगी की बुल्डोजर कार्रवाई जग प्रसिद्ध है. अब उत्तराखंड के सीएम धामी का बुल्डोजर अतिक्रमण पर चलने वाला है.

नई सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में पहली बार अतिक्रमण के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरु हो गई है. हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर 4356 भवन कार्रवाई की जद में हैं. 11 अप्रैल के बाद कभी भी सीएम पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर चल सकता है.

40 साल पहले रेलवे की भूमि खाली थी. अतिक्रमण के मकडज़ाल ने जमीन को घेर लिया. इसके लिए जितना दोषी लोग हैं उतनी ही पूर्व की सरकारें भी. वोट बैंक के लिए लोगों का इस्तेमाल किया गया.

रेलवे की जमीन पर बैठे लोगों के स्थाई प्रमाणपत्र के साथ ही आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाए गए. गौलापार निवासी आरटीआइ एक्टिविस्ट रविशंकर जोशी ने अतिक्रमण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हाई कोर्ट ने गफूर बस्ती रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन व रेलवे बोर्ड को निर्णय लेने के निर्देश दिए. साथ ही पूछा था कि पूर्व में रेलवे द्वारा दिए गए पत्र पर जिला प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की गई?

हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में है. डीएम धीराज गब्र्याल ने रेलवे अधिकारियों से 11 मार्च को अतिक्रमण हटाने का मास्टर प्लान मांगा है. रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में रेलवे ने 4365 लोगों को बिजली व पानी के कनेक्शन के आधार पर पूर्व में नोटिस जारी किए थे. रविशंकर जोशी की आरटीआइ के जवाब में रेलवे ने बताया गया है कि 4356 वादों की आपत्ति निस्तारित कर ली गई है.



मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles