योगी आदित्यनाथ 2.0 का पहला फैसला, फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया

योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यह योजना अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों तक 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न को मुहैया कराया जाएगा. गल्ले की दुकानों को पहले ही अत्याधुनिक बनाया गया है. सरकार की कोशिश है कि इस योजना के तहत जिन लोगों को लाभ मिला है उन्हें बिना किसी परेशानी की यह सुविधा मिलती रहे.

फ्री राशन योजना को कोरोना काल के दौरान शुरु किया गया था. समय समय पर इसकी समय सीमा को बढ़ाया गया. 31 मार्च को यह योजना समाप्त हो रही थी. लेकिन यूपी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत शुरू किए गए इस कार्यक्रम को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत पांच किलो राशन के साथ साथ एक किलो तेल और आयोडाइज्ड नमक दिया जाएगा.

यूपी की योगी कैबिनेट में नए चेहरे के तौर पर शामिल किए गए जितिन प्रसाद के मुताबिक, बैठक के दौरान चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करने को लेकर रोडमैप तैयार होगा. इसके साथ ही बीजेपी की सरकार राज्‍य को एक बार फिर नंबर वन प्रदेश बनाने की दिशा में काम शुरू कर देगी. वहीं, योगी सरकार की एक और मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आश्‍वस्‍त किया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्‍हें न्‍याय दिलाने की दिशा में काम करेगी.

योगी सरकार 2.0 का पूरा फोकस युवाओं, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, महिलाओं, रोजगार सृजन और बुनियादी संरचनाओं के विकास पर होगा. बीजेपी की नजरें अब 2024 में होने वाले आम चुनाव पर हैं, जिसमें यूपी की अहम भूमिका को देखते हुए पार्टी किसी तरह की चूक नहीं चाहेगी. मंत्रिमंडल में जिन लोगों को शामिल किया गया है, उसमें भी जातीय समीकरणों के साथ इन तमाम बातों को ध्‍यान में रखा गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles