ताजा हलचल

देश में 24 घंटे में बढ़े कोरोना के 78 हजार नए मरीज, 1045 मौतें-कुल मामले 37 लाख के पार

कोरोना वायरस
Advertisement
मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख के पार हो गई. अब तक 37 लाख 69 हजार 524 लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 78 हजार 357 नए मरीज बढ़े. मंगलवार को 1,045 संक्रमितों की मौत भी हो गई है. वहीं, 62 हजार 146 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. संक्रमितों के आंकड़ों में बीते छह दिन में और मौत के आंकड़ों में बीते 28 दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से पुणे देश का सबसे प्रभावित शहर बन गया है. 1.75 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ पुणे ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया. अगस्त के शुरू में 91,903 मरीजों के साथ पुणे संक्रमित शहरों की सूची में पांचवें स्थान पर था, लेकिन, एक महीने में यहां सबसे ज्यादा 83 हजार मरीज बढ़ गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 8 लाख से अधिक हो गई है. मतलब देश में अभी 8 लाख 1 हजार 282 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोविड संक्रमण के चलते अब तक 66 हजार 333 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 29 लाख 1 हजार 909 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
  • महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया. मंगलवार को 15 हजार 675 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में 8 लाख 08 हजार 306 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अब तक 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात है कि राज्य में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. अब रिकवरी रेट 72.32% है.
  • बिहार में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,928 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 38 हजार 265 हो गई. इनमें 1 लाख 21 हजार 601 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 709 मरीजों की मौत हो चुकी है.
  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में यूपी में संक्रमण से 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5,571 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक संक्रमण के चलते 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 2 लाख 35 हजार 757 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 76 हजार 677 लोग ठीक हो चुके हैं.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.58 करोड़ पार दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.58 करोड़ तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 57 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 846 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 58 लाख 89 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 60 हजार 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं 1 करोड़ 81 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68 लाख 58 हजार एक्टिव केस हैं. कोरोना से सबसे प्रभावित देश वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 62 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में भी 24 घंटे में 41 हजार मामले आए हैं. हालांकि, इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.
Exit mobile version