ताजा हलचल

दिल्ली में डीडीएमए की अहम बैठक आज, हटाए जा सकते हैं कुछ प्रतिबंध

0

दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. इसी के बीच सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को हटाने की मांग उठने लगी है. इसी क्रम में आज डीडीएमए की बैठक होने वाली है.

व्यापारियों ने व्यापार पर जारी पाबंदियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. सीटीआई ने मंगलवार को कश्मीरी गेट मार्केट में अपने मुहिम के तहत विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि अगले 3 दिन तक 100 के व्यापारी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. कई तख्तियां भी तैयार की गई हैं. जिन पर लिखवाया गया है ‘ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाओ, दिल्ली का व्यापार बचाओ….कोरोना से नहीं आर्थिक तंगी, भूख से मर जाएंगे व्यापारी’

कोरोना के कम होते मामलों और छात्रों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने के क्रम में दिल्ली सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सामने स्कूलों की बड़ी कक्षाएं खोलने का प्रस्ताव इस बैठक में रख सकती है. संभव है कि सभी जिलों में एक साथ स्कूल न खोले जाएं. प्राथमिकता उनको दी जाए, जहां कोरोना के मामले कम होने के साथ वैक्सीनेशन भी 100 फीसदी हो गया हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version