ताजा हलचल

NPR का शेड्यूल फाइनल हुआ तो विरोध का तरीका भी होगा तय: असदुद्दीन ओवैसी

0
असदुद्दीन ओवैसी

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर विवाद एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है.

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर बनाने का शेड्यूल तय होने की जानकारी सामने आने के बाद हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर एनआरपी का शेड्यूल फाइनल हो चुका है तो इसके विरोध का भी शेड्यूल जल्द ही फाइनल हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) से पहले का चरण एनआरपी है.

एनपीआर से जुड़ा एक लिंक शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, एनपीआर एनआरसी की ओर बढ़ता पहला कदम है.

भारत के गरीबों को इस प्रक्रिया में मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, जिसके कारण उन्हें संदिग्ध नागरिक के रूप में चिह्नित किया जा सकता है.

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एनपीआर के काम के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो इसका विरोध करने के लिए कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.

बता दें कि ओवैसी की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया उस खबर के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि देश के महारजिस्ट्रार के दफ्तर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए क्या प्रश्न पूछे जाने हैं और इसे किस तरह से देश में लागू किया जाएगा, उसका फाइनल रूप दिया जा रहा है.

हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि इसे किस तरीख से शुरू किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version