बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने भले ही कंगना रनौत को तगड़ा नुकसान पहुंचा लिया हो, लेकिन अगर कंगना ने इसको गैरकानूनी साबित कर दिया तो बीएमसी को बड़ा झटका लग सकता है. आज (गुरुवार) दोपहर 3 बजे इस मामले की सुनवाई होनी है.
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी. गुरुवार को कोर्ट में 3 बजे सुनवाई है, इसमें बीएमसी को अपने इस ऐक्शन पर सफाई देनी पड़ेगी. रिपोर्ट्स हैं कि अगर कंगना के डॉक्युमेंट्स से ये साबित हो गया कि उनकी जगह ऑथराइज्ड थी तो बीएमसी को ये सब दोबारा बनाना पड़ सकता है.
बीएमसी का दावा है कि उन्होंने सिर्फ गलत तरह से किया गया रेनोवेशन तोड़ा है, कंगना कई ट्वीट्स में दावा कर चुकी हैं कि उनके घर पर कुछ भी गलत तरीके से नहीं बनाा था. इसके अलावा कंगना का ये भी दावा है कि ऑफिस का इंटीरियर भी तोड़ा गया. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनका ऑफिस 24 घंटे में अचानक अवैध हो गया और इसमें फर्निचर सहित सब कुछ तोड़ डाला गया.
कंगना का बांद्रा स्थित ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी पर कई लोगों ने नाराजगी जताई थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी ऑफिस में और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है. हालांकि कंगना की लीगल टीम ने जब तक स्टे लिया बताया जा रहा है कि तब तक उनका 80 फीसदी नुकसान हो चुका था.