रायपुर| छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की कोबरा 206 बटालियन के जवानों को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में सात जवान घायल हो गए हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के वाहन को तब निशाना बनाया गया जब ये सभी जवान रात को करीब दस बजे एक ऑपरेशन से लौट रहे थे.
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों ने बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा में एक संयुक्त अभियान चलाय हुआ था.
बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के मुताबिक, सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गश्त के भेजा गया था. इसके बाद जब जवान लौट रहे थे तो देर शाम ताड़मेटला के करीब नक्लियों ने बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट कर दिया जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और रायपुर लाने तक असिसटेंट कमांडेंट की मौत हो गई.