कोरोना संकट के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. वर्तमान में आईडीएफसी बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जो कि 1 लाख से कम जमा राशि पर भी 6 प्रतिशत का इंट्रेस्ट दे रहा था. आईडीएफसी बैंक ने 1 मई यानी आज से सेविग्ंस अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट घटाने का फैसला किया है. नई दरें आज से लागू कर होंगी.
बैंक ने कहा है कि जो अपने अकाउंट में 1 लाख से कम बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा. जो कस्टमर 1 लाख से 10 लाख के बीच बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4.5 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा जबकि 10 लाख से ज्यादा अकाउंट बैलेंस मेंटेन रहने पर 5 फीसदी का मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट मिलेगा.
अन्य बैंकों में क्या है ब्याज दरें?
इस समय प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में ICICI बैंक 3-3.5 फीसदी के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. एसबीआई 2.7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. ज्यादातर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टरे के बैंक इस समय सेविंग्स पर 3-3.5 फीसदी तक रिटर्न दे रहे हैं. 1 लाख तक अकाउंट बैलेंस होने पर Fincare Small Finance Bank 5 फीसदी, आरबीएल बैंक 4.75 फीसदी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस 3.5 फीसदी और बंधन बैंक 3 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. एक लाख से ज्यादा जमा होने पर स्मॉल इक्विटास 7 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 7 फीसदी ऑफर कर रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. इंडसइंड बैंक अब 7 से 30 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी का ब्याज देगा.
इंडसइंड बैंक में 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी, 46 से 60 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.50 फीसदी और 61 से 90 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.नई ब्याज दरें 26 अप्रैल से लागू हो गए हैं.
साभार-न्यूज़ 18