ICC WC 2023 Eng Vs Ned: चला स्टोक्स-मलान का बल्ला, इंग्लैंड ने दूसरी जीत से बचाई लाज

वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम भारतीय जमीन पर भीगी बिल्ली साबित हुई. इंग्लिश टीम को भारत या ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान जैसी टीमों से भी हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते सेमीफाइनल से इस टीम की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. इंग्लिश टीम अपना 8वां मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरी और मेगा इवेंट में अपनी लाज बचा ली है. इस मैच में एक समय नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की सांसे रोक दी थी लेकिन बेन स्टोक्स ने अपनी पारी से टीम को संकट से उबारा.

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बेयरिस्टो का फ्लॉप शो जारी रहा, हालांकि डेविड मलान ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. लेकिन 87 रन पर वे बदकिस्मती से रन आउट हो गए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन एक छोर पर टिके थे बेन स्टोक्स, जो टीम के संकटमोचक साबित हुए. स्टोक्स ने 84 गेंद में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 108 रन की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा क्रिसे वोक्स ने भी अर्धशतक ठोका और टीम को 339 रन के विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया.

बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी. स्पिनर्स ने मिलकर नीदरलैंड्स की टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. आदिल रशीद ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं मोईन अली ने भी इतने ही बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. नीदरलैंड्स की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामानुरु ने शानदार पारियां खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. इंग्लैंड ने इस मैच में 160 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने दूसरी जीत दर्ज की है. इस टीम का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान से है जो सेमीफाइनल की उम्मीद लगाए बैठी है. इस जीत के बाद देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का खेल खराब करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.







मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles