ICC U19 WC: भारत का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया

जॉर्जटाउन|….. भारतीय अंडर-19 टीम ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्‍व कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की और दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हरा दिया. यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को ग्रुप बी के मैच में पहले बल्‍लबाजी का निमंत्रण मिला.

भारतीय टीम 46.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हुई. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई. भारत इस जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गया है.

टीम इंडिया को जीत दिलाने में दो गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. बाएं हाथ के स्पिनर विक्‍की ओस्‍तवाल और मध्‍यम गति की गेंदबाजी करने वाले राज बावा. विक्‍की ओस्‍तवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर के अपने कोटे में 28 रन देकर पांच विकेट झटके.

ओस्‍तवाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. ओस्‍तवाल का राज बावा ने बहुत अच्‍छी तरह साथ दिया और 6.4 ओवर मे 47 रन देकर चार विकेट झटके. इन दोनों गेंदबाजों ने आपस में 9 विकेट बाटे और प्रोटियाज टीम को कभी हावी होने का मौका नहीं दिया.

राजवर्धन हंगारगेकर ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी ओपनर एथन जॉन कनिंघम को आउट कर दिया था. मगर यहां से वेलेंटाइन किटाइम (25) और डेवाल्‍ड ब्रेविस (65) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की.

ओस्‍तवाल ने किटाइम को विकेटकीपर बाना के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. यहां से भारत का पूरे मैच में दबदबा रहा. ओस्‍तवाल ने फिर मिडिल ऑर्डर के गरहार्डस मारी (8), माइकल कोपलैंड (1), कादेन सोलोमोंस (0) और मैथ्‍यू बोस्‍ट (8) को अपना शिकार बनाया.

वहीं राज बावा ने डेवाल्‍ड ब्रेविस (65) को धुल के हाथों कैच आउट कराया. फिर दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान जॉर्ज वान हीरडेन (36) को धुल के हाथों कैच आउट कराया. एंडिल सिमलेन (6) और फिवे मनयांडा (5) को अपना शिकार बनाया.

इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जल्‍दी समेटा. इससे पहले कप्‍तान यश धुल (82) की कप्‍तानी पारी की बदौलत भारत ने 232 रन बनाए थे. भारत अब अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगा.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के...

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    Related Articles