खेल-खिलाड़ी

श्रीलंकाई स्पिनर धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने दी हरी झंडी

0
श्रीलंकाई स्पिनर धनंजय

दुबई| लंबे समय तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से महरूम रहने के बाद आखिर शुक्रवार को श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय के लिए एक अच्‍छी खबर आई.

आईसीसी ने उन्‍हें गेंदबाजी करने की इजाजत दे दी है. स्पिनर धनंजय को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गयी है.

जानकारी के लिए आप को बता दें कि धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गयी थी जिसके बाद उन्हें एक साल के लिये गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

आईसीसी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘एक विशेषज्ञ पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मुहैया कराये गये धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था.

इसके अनुसार, ‘‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था. ’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version