ताजा हलचल

शायराना अंदाज में विरोधियों को चिराग का जवाब- पीएम मोदी दिल में रहते हैं, जरूरत पड़ी तो छाती चीर कर दिखा दूंगा

0

पटना| बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा और चुनावी फिजा में गरमी आने लगी है.का बा, ई बा के बीच रैप के जरिए कांग्रेस ने नीतीश कुमार से पूछा कि का किए हो. तो इधर बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि चिराग पासवान भ्रम फैला रहे हैं.

वो महज वोट कटवा बन कर रह जाएंगे. दरअसल चिराग पासवान अपने पोस्टरों पर पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे तो इसका विरोध जेडीयू की तरफ से हुआ. जेडीयू की शिकायत पर बीजेपी ने चिराग पासवान को आगाह किया कि वो ऐसा ना करें तो उसका जवाब उन्होंने शायरान अंदाज में दिया.

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए मुझे पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. वह मेरे दिल में रहते है, मैं उनका हनुमान हूं.

अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना सीना फाड़कर दिखा दूंगा. वो कहते हैं कि हकीकत ये है कि तस्वीर लगाने की जरूरत सीएम साहब को है.कोई ये तो बता दे कि उनका कौन सा प्रत्याशी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है.

चिराग पासवान कहते हैं कि तस्वीरों के खिलाफ सबसे ज्यादा सीएम साहेब ही बात किया करते थे. लेकिन उस सवाल का जवाब साफ है, उन्हें तस्वीरों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है, उनका स्नेह उनके साथ है, लेकिन इस तरह के बयानों से बीजेपी के सामने भी मुश्किल आ रही है.

दरअसल जिन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार है वहां एलजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में एक तरफ जेडीयू नेता पीएम मोदी के चेहरे को आगे रखकर वोट की विनती कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एलजेपी के उम्मीदवार भी वही बात कह रहे हैं इस वजह से मतदाताओं के सामने दुविधा की स्थिति बनी हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version