ताजा हलचल

कृषि कानूनों के खिलाफ धरने के बीच सीएम खट्टर का बड़ा बयान, उम्मीद है सिंघू और टिकरी बार्डर जल्द खुल जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर
Advertisement

तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली के तीन सीमाओं पर धरना दे रहे हैं. किसान गाजीपुर बार्डर, सिंघु बार्डर और टिकरी बार्डर पर महीनों से डेरा जमाए हुए हैं.

लेकिन इस संबंध में हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई है.

उन्होंने सिंघू और टिकरी सीमा खोलने के मुद्दे पर जानकारी दी. मैंने उन्हें राज्य में कई स्थानों पर हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में भी बताया है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सीमाएं खोल दी जाएंगी. मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद किसान मोर्चा ने मीटिंग बुलाई है.

खट्टर ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली सीमा पर जिन जगहों पर आंदोलन हो रहा है वो मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हरियाणा सरकार की अपील है कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं वो शांतिपूर्वक अपना धरना प्रदर्शन करें. लेकिन किसी को उत्पात करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

इस बीच लखीमपुर में किसान आंदोलन के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा बयान दिया है. एसकेएम का कहना है कि सरकार हिंसा पर उतारू हो गई और वो उसका जवाब संघर्ष से देंगे.

इसके साथ यह भी मांग कि केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का ना सिर्फ केंद्र सरकार इस्तीफा ले बल्कि उनके ऊपर 120 बी का केस कायम करे. इसके अलावा एसकेएम ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

Exit mobile version