केंद्र सरकार द्वारा फार्मा कंपनियों पर देशभर में बड़ी कार्रवाई, 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द

केंद्र सरकार द्वारा फार्मा कंपनियों पर देशभर में बड़ी कार्रवाई की गई है. नकली दवाई बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इसके तहत कई फार्मा कंपनियों पर गाज गिरी है.

पहले चरण में देश की 76 दवा कंपनियों पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) का निरीक्षण हुआ है, जिसके बाद 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त टीम की तरफ से यह औचक कार्रवाई की गई है.

18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने के अलावा 3 फार्मा कंपनी का प्रोडक्ट परमिशन भी बंद किया गया है, जबकि 26 फर्म को कारण बताओ नोटिस दिया गया. निरीक्षण के लिए कुल 203 फार्मा कंपनियों की पहचान की गई थी. सूत्रों के मुताबिक देश के 20 राज्यों में डीसीजीआई की यह कार्रवाई 15 दिनों से चल रही है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई डीसीजीआई की कार्रवाई: आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल.


मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles