राशिफल 12-02-2025: आज माघी पूर्णिमा के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आज मेष राशि वाले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पिता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है. पिता से धन प्राप्ति हो सकती है. ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.

वृषभ- आज वृषभ राशि वालों को यात्रा से बचना चाहिए. धार्मिक अनुष्ठान में अतिशय से बचें. प्रेम व संतान की स्थिति अच्छी है. मन प्रसन्न तो रहेगा, लेकिन बातचीत में बैलेंस बनाकर रखें. कारोबार में बाधा आ सकती है. आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है.

मिथुन- आज मिथुन राशि वालों के लिए दिन थोड़ा सा जोखिम भरा है. आर्थिक मामलों में कोई रिस्क न लें. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. अज्ञात भय सताएगा. स्वास्थ्य मध्यम है मन परेशान रहेगा. माता की सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. किसी दूसरे स्थान पर भी जा सकते हैं.

कर्क- कर्क राशि वालों को आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर नजर रखनी चाहिए. आर्थिक रूप से स्थिति अच्छी रहने वाली है. ज्यादा गुस्से से बचें. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. परिवार का साथ मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. बच्चों के साथ पर नजर रखें. वाहन प्रयोग में सतर्कता बरतें.

कन्या- कन्या राशि के जातक आज दिन की शुरुआत हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से करें. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. कारोबारी कार्यों में मुश्किलें आ सकती है. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. धन की स्थिति सामान्य रहेगी, आने वाले भविष्य के लिए बचत पर जोर दें.

तुला- तुला राशि वालों का आज मन परेशान रहेगा. महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए समय को स्थिर रखें. हालांकि व्यावसायिक रूप से सफलता मिलने के योग हैं. कारोबार का विस्तार होगा. भागदौड़ ज्यादा रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. अपनों का साथ मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे.

वृश्चिक- आज भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के प्रबल योग हैं, लेकिन कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार के लिए किसी दूसरी जगह पर जा सकते हैं. परिवार का साथ रहेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के कोई बड़ी बहस या बड़ी दिक्कत हो सकती है.

धनु- धनु राशि वालों का मन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. कुछ जातकों के जीवन में नवप्रेम का आगमन होगा.

मकर- मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. खान-पान को लेकर सतर्कता बरतें. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. नकारात्मक विचारों से बचें. सेहत को लेकर सचेत रहें. कारोबार में वृद्धि होगी. ऑफिस में किसी टास्क में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है.

कुंभ- कुंभ राशि वालों के जीवन में आज खुशियों का आगमन होगा. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. कुछ जातकों को मनचाहा नौकरी में ट्रांसफर भी मिल सकती है. कुछ जातकों को विदेश से नौकरी के भी अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आर्थिक लाभ में भी वृद्धि होगी.

मीन- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा. घरेलू सुख बाधित रहेगा. अपनों का साथ मिलेगा. घर में किसी उत्सव के लिए पैसों का योगदान भी करना पड़ सकता है. सेहत अच्छी रहेगी, किसी तरह की कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आएगी

मुख्य समाचार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ

सीएम धामी पुष्कर सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेल में...

Topics

More

    उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) का निधन

    उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद)...

    Related Articles