राशिफल 09-02- 2021: आज मंगलदेव इन राशियों का करेंगे मंगल

मेष-: धन लाभ के लिए किये गये प्रयास सफल होंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आध्यात्मिक तरक्की होगी.

वृषभ-: कारोबार का विस्तार के योग बन रहे हैं. नई योजना का लाभ मिलेगा. परिजनों का व्यवहार कमजोर रहेगा. धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी.

मिथुन-: काम के लिए कार्यनीति तय करने के बाद ही काम आरम्भ न करें. धैर्य से अपने कार्यों को समर्पित रहें.

कर्क-: स्वास्थ का ध्यान रखें. अनुकूल समय का सदुपयोग करें. महत्व के कायोँं को प्राथमिकता दें. अपनी संगत बदलें. बड़ों का आदर करे.

सिंह-: शासन-प्रशासन का सहयोग न मिलने से कार्य बाधित होंगे. यात्रा सफल रहेगी. शुभ कायों में व्यय होगा.

कन्या-: साझेदारी में किए कारोबार में तरक्की होगी. धन लाभ होता रहेगा. नया मकान दुकान खरीदने के योग हैं. धर्म-कर्म में रूचि बढेगी.

तुला-: समय अनुकूल नहीं है, सतर्क रहें. कोई नया काम आरम्भ करने में विलंब होगा. आशाएं बलवती होंगी.

वृश्चिक-: कम समय में काम को पूरा करने में लगे रहेंगे. समय का सदुपयोग करें. सफलता मिलेगी. विशेष महत्व के कार्य पूरा करने का प्रयास करें.

धनु-: समय अनुकूल नहीं है, निवेश से बचे. धैर्य से कार्य सम्पादन में लगे रहें. विदेश जाने के योग बन रहे है.

मकर-: दोस्तों के साथ मिल कर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. विशेष लोगों से मुलाकात होगी. मनचाही कार्य सिद्धि होगी.

कुम्भ-: अपनों की बातो से मन दुखी होगा. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. आश्वासन प्राप्त होंगे. शुभ कार्यों में व्यय होगा.

मीन-: दिन की शुरुआत व्यस्तता पूर्वक रहेगी. कारोबार में सफलता मिलेगी. भाग्य में प्रबलता रहेगी. दूर स्थान से संदेश प्राप्त होंगे.

मुख्य समाचार

यूएस ने उच्च लागत के कारण निर्वासन के लिए मिलिट्री उड़ानें स्थगित की

अमेरिकी सरकार ने उच्च लागत और अक्षमताओं के कारण...

₹56.65 से ₹7435 तक: मल्टीबैगर स्टॉक ने 16 साल में ₹1 लाख को ₹1.31 करोड़ में बदल दिया

एक मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 16 वर्षों में निवेशकों...

Topics

More

    Related Articles