राशिफल 05-02-2021: आज भाग्य के देवता इन राशियों का खोलेंगे किस्मत का पिटारा

मेष-: दिन की शुरुवात प्रसन्नता से होगी. रुका हुआ धन मिलेगा. यात्रा सफल रहेगी. धनलाभ होगा.

वृषभ-: व्यवसाय में विरोधी सक्रिय रहेंगे. धन कोष में वृद्धि होगी. माता स्वास्थ में बदलाव होगा.

मिथुन-: गृह क्लेश को टालें. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. अपने आप को बदलें. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. तीर्थाटन संभव है.

कर्क-: प्रेम प्रसंग में सफलता के योग हैं. अग्नि-वाहन-मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. कुसंगति हानि पहुंचाएगी, जोखिम न लें.पुराना रोग फिर उभर सकता है.

सिंह-: मानसिक शाति मिलेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. अस्वस्थता रहेगी. विवेकपूर्ण कार्य लाभ देंगे. प्रतियोगिता में सफल होंगे.

कन्या-: धर्मिक अनुष्ठानों में रूचि बढेगी. शत्रु शांत रहेंगे. संपत्ति के कार्यों से लाभ होगा. उन्नति होगी. शारीरिक कष्ट संभव है.

तुला-: अपने विचारों पर अंकुश रखें. संतो का सानिध्य प्राप्त होगा. कुसंगति से बचें. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा.

वृश्चिक-: आप के किये कार्य से लोग प्रभावित होंगे. जोखिम न लें. चोट-दुर्घटना, चोरी आदि से हानि संभावित है.

धनु-: कार्य स्थल पर अकारण तनाव सम्भव है. यात्रा सफल रहेगी. शुभ समाचार मिलेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. धनागम होगा.

मकर-: लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज शांत होंगे. गृहस्थ सुख मिलेगा. स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें. सम्मान बढ़ेगा. निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे.

कुम्भ-: अपनी आदतों को बदलें. परिजनों का साथ मन को आनंद देगा. हानि से बचें, जोखिम न उठाएं. धन प्राप्ति सुगम होगी.

मीन-: अनजाने में हुई गलती परेशान करेगी. व्यवसाय में जोखिम न लें. व्यय वृद्धि होगी. चोरी-चोट-विवाद से हानि संभव है. अपेक्षा न करें.

मुख्य समाचार

126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सीएम धामी ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

दिल्ली में बदले जा सकते हैं कुछ स्थानों के नाम, विधानसभा में उठी मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी विधायक मोहन...

Topics

More

    फिल्म ‘छावा’ कर रही खूब कमाई, 400 करोड़ रुपये के तरफ रही बढ़

    बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस...

    Related Articles