राशिफल 05-08-2024: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष-: मेष राशि वालों के लिए दिन बहुत उत्तम सिद्ध होने वाला है. आज आपके बारे में प्रगति देखने को मिलेगी रुके हुए कार्य जल्दी-जल्दी पूरे होते नजर आएंगे. जिन कार्यों को लेकर लंबे समय से योजना बना रहे थे. उनमें भी हलचल होगी. कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. घर में सुख साधन जुड़ सकते हैं. सुसराल की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. घर में धार्मिक महोत्सव का आयोजन हो सकता है.

वृषभ-: वृषभ राशि वालों के लिए नए ज्ञान का सवेरा हो रहा है. आपके अंदर नए-नए विचार अंकुरित हो रहे हैं. अपने विचारों को प्रकट करें आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में उन्नति प्रबल रूप से दिख रही है.जीवनसाथी का सहयोग भरपूर रूप में मिल रहा है. पराक्रम में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. विद्यार्थियों के लिए समय संघर्ष करने का है. कुछ विद्या प्राप्ति के लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिन मिला-जुला है.

मिथुन-: मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है. आज के दिन आपको आशा से ज्यादा प्राप्ति होगी. जिस काम के लिए आपने सोचा भी नहीं था. उसे काम का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है.विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होने की संभावना है. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले युवाओं के लिए दिन जोखिम भरा हो सकता है. धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय मिला-जुला है रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

कर्क-: कर्क राशि वालों के लिए दिन सूर्य चंद्र की युति से शुरू हो रहा है. जिसके प्रभाव से आपका मन कभी निराश तो कभी चंचल बना रहेगा. मन के भावों को नियंत्रण में करने की कोशिश करें. दिन बहुत महत्वपूर्ण है आपके लिए गए निर्णय जीवन भर आपको सुख प्रदान करने वाले हैं. घर में सुख शांति बनी हुई है परंतु घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ने से चिंता हो सकती है. संतान की ओर से चिंता मुक्त रहें विद्यार्थियों को अध्ययन क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही हैं. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अभी समय संघर्ष करने का है.

सिंह-: सिंह राशि वालों के लिए लग्न में बुध शुक्र का गोचर निरंतर बना हुआ है जिसके प्रभाव से आपकी वाणी का असर लोगों के मन में छा रहा है.आपकी वाणी की मधुरता आपको कीर्ति पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति करवाएगी. यदि आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह समय बहुत ही उत्तम सिद्ध हो सकता है.आंख की समस्या परेशान कर सकती है. जीवनसाथी से मिलने वाला सहयोग शाम होते कला का रूप ले सकता है. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सामान्य है रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

कन्या-: कन्या राशि वालों के लिए समय लगातार संघर्ष करने का बना हुआ है. इस समय में आपके द्वारा किए गए कार्य आपके भविष्य पर गहरा असर डालने वाले हैं.ऑफिस में बॉस के गुस्से का शिकार होने की संभावना बन रही है. किसी भी कार्य को टालने से पहले उसके परिणाम सोच ले. विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है विद्यार्थियों के लिए विदेशन रुचि विद्या प्राप्ति के लिए अच्छी योग बन रहे हैं. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए समय उत्तम है.

तुला-: तुला राशि वालों के लिए दिन भाग्यशाली सिद्ध हो सकता है. यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं. तो दिन आपके लिए लकी साबित होगा जरूर से ज्यादा खर्च न करें. कर्ज बढ़ाने की संभावना है.किसी को दिया हुआ धन वापस प्राप्त होने से मन खुश रहेगा. रोजगार के क्षेत्र में आपको उन्नति मिलने की संभावना है.विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम समय है रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे रोजगार प्राप्त होने के लिए अनुकूल समय बना हुआ है.

वृश्चिक-: वृश्चिक राशि वालों के लिए लग्न के स्वामी का सप्तम भाव में गोचर करना शुभ संकेत दे रहा है. मंगल के प्रभाव से आपके नेतृत्व करने की क्षमताएं प्राप्त हो रही हैं. समाज में समाज सेवा के अवसर प्राप्त होंगे. गुरु का ज्ञान आपको चारों तरफ यश कीर्ति की प्राप्ति करवा रहा है. आपके अष्ठम भाव भाव के स्वामी छठे भाव में गोचर कर रहे हैं जिससे धन को लेकर कुछ कष्ट हो सकते हैं. अष्टम भाव में केतु का गोचर धन के नुकसान की संभावना दिख रहा है.

धनु-: धनु राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. दिन बेहतरीन हो सकता है परंतु गुरु के साथ युद्ध में काम करने से दिन संवर सकता है. भाग्य भाव में बुद्धि शुक्र की युति आपको उन्नति प्रदान कर सकती है. किसी का अपमान ना करें. मन में घमंड के भाव आ रहे हैं उनको शांत रखें. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज सुबह का समय शुभ है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है.

मकर-: मकर राशि वालों के लिए लग्न के स्वामी का धान भाव में गोचर करना शुभ संकेत दे रहा है. आज आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. परंतु कुटुंब भाव में शनि का होना घर में किसी के आसपास होने की ओर संकेत कर रहा है. आपकी संतान की ओर से सुख के समाचार प्राप्त हो सकते हैं. बच्चों का उच्च रोजगार प्राप्त करना संभव है. जीवन साथी से शाम होते किसी प्रकार का विवाद हो सकता है. उनका स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है. यदि आपको चमड़ी से जुड़ा कोई रोग है तो खान-पान का विशेष ध्यान रखें.

कुम्भ-: कुंभ राशि वालों के लिए लग्न में शनि का गोचर शुभ है. जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे थे. उनके लिए रोजगार से जुड़े क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है परंतु आपको अपना आलस्य त्यागना होगा. घर में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है जिसके कारण आपको चिंताएं हो सकती हैं. घर में सुख साधनों का आना निरंतर बना हुआ है. यह आपके लिए बहुत शुभ संकेत है शत्रु आपसे ओशो दूर रहेंगे.

मीन-: मीन राशि वालों के लिए लग्न में राहु का गोचर मानसिक चिताओं को देने वाला है. केतु की स्वतंत्रता दृष्टि होने से राहु आपको उन्नति भी प्रदान कर सकते हैं. मन को नियंत्रण में रखें तभी यह सब हो सकता है. दूर की यात्रा थकान भरी सिद्ध होगी. जीवनसाथी से दूरी हो सकती है. तृतीय घर में मंगल गुरु का गोचर आपके पराक्रम की प्राप्ति करवा रहा है. भूल से भी किसी को गलत शब्द ना बोलें. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. जो विद्यार्थी डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल बना हुआ है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को अभी और अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles