राशिफल 30-04-2023: आज रविवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मागना पड़ता. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. किसी के बहकावे में आकर अपने सम्बन्ध तोड़ने से बचें. पैर में चोट लग सकती है. समाज में नाम होगा.

वृषभः जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं. बीमारी में दवा असर नहीं करेगी. बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें. नए भवन में जाने के योग बन रहे हैं.

मिथुनः आपके लिए अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.

वृषभः जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं. बीमारी में दवा असर नहीं करेगी. बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें. नए भवन में जाने के योग बन रहे हैं.

मिथुनः आपके लिए अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.

कर्कः किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं. समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें. पिता के व्यवहार से मनमुटाव हो सकता है. जीवन शैली में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है.

सिंहः सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक्चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे. प्रेम प्रसंग के चलते मन उदास होगा.

कन्याः आप की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. जीवनशैली में आय परिवर्तन खुशियां लाएगा. आजीविका के नए स्त्रोत्र स्थापित होंगे. पारिवारिक सोहार्द्र बना रहेगा. मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी.

तुलाः अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद करेंगे, जो लोग आप के कार्यों की सराहना करते थे, वे आप का विरोध करेंगे. भवन भूमि के विवादों का अंत होगा. पिता के व्यवसाय में रूचि कम रहेगी.

वृश्चिकः समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें. पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे. घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा. फैक्ट्री में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाएं तो चमत्कारिक लाभ होगा.

धनुः व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूलें. अपने जीवन साथी से नम्रता से बात करें. आप दोनों के वार्तालाप में स्नेह झलके, न कि बनावटी बातें करें. वाणी में मधुरता रहे. यात्रा के योग बन रहे हैं.

मकरः सेहत को नजरअंदाज न करें. आनावश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है. मेहमानों की खातिरदारी करनी पड़ेगी. अपने संपर्कों से रूके कार्य पूरे होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.

कुंभः जल्दबाजी में किए फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है. परिवार में आप की बातों को सुना जाएगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा.

मीनः समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. अपनी बारी का इंजतार करें. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा. वाहन सुख संभव है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles