ज्योतिष

राशिफल 27-10-2021: आज श्री गणेश की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष -: धनकोष में वृद्धि होगी. अपने कॅरियर के प्रति गंभीर निर्णय लेने होंगे. मन में कई दुविधाएं रह सकती हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

वृषभ -: लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन हे. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेगे. छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला है.

मिथुन -: कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा.

कर्क -: अपनी सोच को बदले लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी. वाहन क्रय करने का मन बना सकते हैं. जल्दबाजी से बचते हुए शांति से फैसले लें.

सिंह -: आज समय कम है, काम ज्यादा अत: मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी.

कन्या -: आज फ़ालतू समय बर्बाद न करे. आजीविका के स्त्रोत्र में वृद्दि के आसार हैं. पूराने निवेश से लाभ होगा. दूसरों की सीख में अपना नुक्सान कर बैठेंगे.

तुला -: आज आर्थिक लाभ संभव है. उचित होगा कि कर्म करें और अपने आप को कर्म को समर्पित कर दें. मेहनत का फल आज सामने आ सकता है.

वृश्चिक -: आजीविका के लिए यात्रा होगी. संचित धन का उपयोग होगा. भूमि भवन से जुड़े अनुबंध संभव हैं. ये समय अच्छे बुरे की पहचान कराने वाला है.

धनु -: मनचाहा जीवन साथी मिलने से प्रसन्न रहेंगे. माता पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा होगी. न्याय पक्ष अनुकूल रहेगा. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.

मकर -: दिन की शुरुआत धीमी गति से होगी. समय की सार्थकता महसूस होगी. आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार विस्तार में पैसा लगाना पड़ सकता है.

कुंभ -: दिन की शुरुआत में ही जीवनसाथी के साथ विवाद संभव है. आर्थिक लाभ से रुके कार्य पूरे होंगे. उचित होगा कि शान्ति से समय व्यतीत करें.

मीन -: लंबे समय से अटके कार्य आज पूरे होंगे. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी.मित्रों का सहयोग मिलेगा.

Exit mobile version