ज्योतिष

राशिफल 27-11-2021: क्या कहते है आप के आज के सितारे, जानिए

Advertisement

मेष-: अच्छे व्यवहार के कारण आपकी मेहनत का परिणाम जल्द मिलने की उम्मीद है. सेहत के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. परेशानियों से मुक्त रहेंगे.

वृषभ-: आर्थिक स्तर पर किसी प्लान को आगे बढाने का अनुकूल समय है,लाभ होगा. आंख और गले से संबंधित किसी परेशानी को नजरअंदाज न करें,इलाज जरुरी है.

मिथुन-: अटके हुए कई कामों को पूरा कर लेने के कारण आत्मविश्वास और खुशी मिलेगी. आज परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिल सकता है,उत्साहित रहेंगे.

कर्क-: कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अपनी योजनाओं और नीतियों में बदलाव जरुरी होगा. बचत को लेकर आपकी सोच व्यवहारिक रहेगी.

सिंह-: आपकी किस्मत की रेखा आज कोई काम बिगड़ने नहीं दे सकती ,आप निश्चिंत रहें. सहकर्मी से कोई बहस करते समय आपे में रहें.

कन्या -: आज आप में से कुछ लोगों के परिवार में आज कोई छोटा सा आयोजन होने के संकेत हैं. सेहत के स्तर पर लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से अब छुटकारा मिल जाएगा.

तुला-: यदि आपने कोई महत्वपूर्ण प्लान बना रखा है तो आज उसे आसानी से पूरा कर सकेंगे. धीरे ही सही पर आमदनी का श्रोत अनवरत बना रहेगा.

वृश्चिक-: आज हर तरफ से जिम्मेदारी बढ जाने के कारण व्यस्तता बढने की संभावना है. व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है.

धनु-: आज का दिन शानदार रहने की उम्मीद नजर आ रही है,दिल थाम कर इंतजार करें. परिवार के किसी बीमार सदस्य की सेहत में तेजी से सुधार का अनुभव कर सकते हैं.

मकर-: आप अपनी दृढता की वजह से अब कामयाबी के झंडे गाड़ सकते हैं, धैर्य रखें. आप अपने प्रियजनों का भरपूर ख्याल रखने के कारण उनका स्नेह प्राप्त कर सकेंगे.

कुंभ-: यह दिन आपके जीवन के लिए सुखद और यादगार अनुभूति लाने वाला है. अपनी सेहत और फिटनेस का ख्याल रखना चाहिए,परेशानी से बचे रहेंगे.

मीन-: आपके आस पास के लोग आपके उद्देश्य और उसकी पूर्ति में सहयोगी हो सकते हैं. लंबे समय से चल रही निजी जीवन की परेशानी तनाव का रुप लेकर सेहत को प्रभावित कर सकती है.

Exit mobile version