मेष – आज का दिन अच्छा बीतेगा. अपनी सक्रियता से कार्य पूर्ण करेंगे. दफ्तर में अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
वृष – आज भाग्य आपके साथ है. खेलकूद में रुचि रखने वाले जातकों को किसी प्रतिष्ठित अकादमी से ऑफर मिल सकता है. कार्यों में भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन – बनाई हुई योजनाएं लागू करने में सफल रहेंगे. अपनी बात से दूसरों को सहमत करने में सफल रहेंगे.
कर्क – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आज के दिन किसी भी झंझट में पड़ने से बचें. किसी मित्र से धोखा मिल सकता हैं.
सिंह – कार्य समय रहते पूरे होंगे. परिवार के मामलों में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू चीजों पर खर्चा होगा.
कन्या – कोई ऐसा समाचार मिल सकता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी. घरवालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है.
तुला – अपने प्रेमी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. दफ्तर में काफी काम करना पड़ सकता है. दिन भागदौड़ में बीतेगा.
वृश्चिक – कार्यों में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जीवनसाथी के और करीब आएंगे.
धनु – आज आपका दिन अच्छा बीतेगा. आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी. वहीं किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिलने के योग बन रहे हैं.
मकर – व्यापार में अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. मित्रों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है. स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.
कुंभ – आज का दिन आपके के लिए बहुत लाभकारी है. दैनिक कार्य आसानी से पूरे होंगे. जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
मीन – आज रचनात्मक कार्यों के प्रति झुकाव रहेगा. माता-पिता के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. मित्रों का साथ मिलेगा. आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.