मेष-: अचानक लाभ की संभावना के बीच पूर्व में लिए निर्णय बदलने पड़ेंगे. संतान के भविष्य के प्रति आज कुछ कठोर फैसले लेना होंगे.
वृषभ-: आज आपका मकान का सपना पूरा हो सकता है. आपके कार्य में किसी दुविधा के बीच सहयोगी आपकी कार्यशैली पर सवाल उठा सकते हैं.
मिथुन-: अपने वाक्चातुर्य से सभी को प्रभावित करने के बीच कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. अपनी जीवन शैली को बदलें, लाभ होगा. नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव.
कर्क-: जमींन जायदाद को लेकर विवाद की संभावना के बीच विरोधी सक्रिय होंगे. दिया पैसा वापस आने में अभी समय लगेगा. पुराना रोग उभर सकता हसिंह-: अपने कार्य को करवाने के लिए किसी से सिफारिश करनी पड़ेगी. वहीं आपमें आए बदलाव से घर परिवार में चमत्कारी लाभ होगा.
कन्या-: बदलती स्थितियों के बीच सावधान रहें. महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले बड़ों की राय जरुर लें. अपने जिद्दी व्यवहार के चलते आपसी सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं.
तुला-: कार्यों में रुकावट की संभावना के बीच आज संतान के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा.
वृश्चिक-: व्यापार विस्तार करने के लिए कर्ज की जरूरत के बीच भूमि भवन संबंधित मामले आज सुलझ सकते हैं. संतान के सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा.
धनु-: आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. संतों का सानिध्य प्राप्ति की संभावना के बीच दुःख का चिंतन न करें.
मकर-: आत्मविश्वास में कमी के चलते गलत फैसले ले सकते हैं. जमींन जायदाद पर बड़े खर्च की संभावना के बीच पैसो का लेन देन सावधानी से करें.
कुंभ-: वाहन सुख की संभावना के बीच आज जल्दबाजी में किया कोई भी कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
मीन-: बात को न सुने जाने पर नाराज रहेंगे. स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. माता पिता से विवाद की स्थिति बन सकती है.