राशिफल 22-03-2021: आज इन राशियों पर महादेव बरसाएंगे अपनी कृपा


मेष :-
दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्वक होगी. रुका हुआ धन मिलेगा. यात्रा सफल रहेगी. धनलाभ होगा. निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे.

वृषभ :- दिनचर्या में बदलाव रहेगा. नई योजना बनेगी. कार्यशैली में बदलाव से लाभ बढ़ेगा. धन कोष में वृद्धि होगी. माता स्वास्थ में बदलाव होगा.

मिथुन :- गृह क्लेश को टालें. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. तीर्थाटन संभव है. धनप्राप्ति होगी. न्याय पक्ष उत्तम है.

कर्क :- प्रेम प्रसंग में सफलता के योग हैं. विवाद से बचें. कुसंगति हानि पहुंचाएगी, जोखिम न लें. पुराना रोग फिर उभर सकता है.

सिंह :- मानसिक शांति मिलेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. वाहन सुख होगा. संतान सुख सम्भव

कन्या :- धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि बढेगी. शत्रु शांत रहेंगे. संपत्ति के कार्यों से लाभ होगा. उन्नति होगी. शारीरिक कष्ट संभव है. निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे.

तुला :- संतो का सानिध्य प्राप्त होगा. कुसंगति से बचें. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा.

वृश्चिक :- आप के किये कार्य से लोग प्रभावित होंगे. भय, चिंता व तनाव रह सकता है. जोखिम न लें. चोट-दुर्घटना, चोरी आदि से हानि संभावित है.

धनु :- कार्य स्थल पर अकारण तनाव संभव है. यात्रा सफल रहेगी. शुभ समाचार मिलेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. धनागम होगा.

मकर :- लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज शांत होंगे. गृहस्थ सुख मिलेगा. स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें. सम्मान बढ़ेगा. निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे.

कुम्भ :- भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. परिजनों का साथ मन को आनंद देगा.हानि से बचें, जोखिम न उठाएं. यात्रा से लाभ होगा.

मीन :- अनजाने में हुई गलती परेशान करेगी. व्यय वृद्धि होगी. चोरी-चोट-विवाद से हानि संभव है. किसी से अपेक्षा न करें. संयम से काम करें.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles